
CG News : दिलीप कुमार वैष्णव(आपकी आवाज) कोरबा छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना की आड़ में कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। योजना के लाभार्थी मुड़ापार, चिमनी भठ्ठा के लोगों ने दो लोगों पर 5-5 हजार रूपये अवैध रूप से वसूल करने का आरोप लगाया है। लाभार्थियों ने बताया कि 2018 में उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लिस्ट में आया था। अधिकारियों ने इन लोगों को जल्द राशि मिलने का आश्वासन दिया था। लोगों ने बताया कि दो लोगों ने उनसे संपर्क कर कहा कि अगर मकान बनवाने के लिये रूपये लेने हैं तो प्रत्येक व्यक्ति को उन्हें 5-5 हजार रूपये देने होंगे। उन्होंने उन्हें पैसे दे दिये।
CG News मकान निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया पर अब किस्त के लिए निगम का चक्कर लगाना पड़ रहा है और मकान निर्माण कार्य अधूरा रुका हुआ है और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े कोई अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री से शिकायत की तैयारी
पीड़ित लोगों ने कहा है कि वे अब सूबे के मुख्या से अधिकारी और दलालों की करेंगे शिकायत।



