क्राइमछत्तीसगढ़न्यूज़

धारदार हथियार लहराकर आने जाने वालों को भयभीत करने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में।

♦️ थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले के विरुद्ध सरकण्डा पुलिस का प्रहार⚡⚡

♦️ आरोपी के कब्जे से धारदार फरसा किया गया जप्त।

♦️ आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश।

नाम आरोपी
तौफिक खान उर्फ गुल्ला पिता सादिक खान उम्र 19 वर्ष निवासी मुरूम खदान पठानपारा, थाना-सरकंडा जिला बिलासपुर (छ०ग०)

विवरण
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंहा (भा पु से) द्वारा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशो के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है। कि 12.05.2024 को टाउन भ्रमण दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि डीएलएस कॉलेज के सामने एक व्यक्ति धारदार फरसा हाथ में लेकर लहरा रहा है तथा आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। उक्त सूचना से श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। मौके पर घेराबंदी कर आरोपी तौफिक खान को पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक धारदार फरसा जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button