
**आप की आवाज **
बेमेतरा4 जून2024/- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा एवं 70 नवागढ़ के मतों के गणना का कार्य आज 4 जून को प्रातः 8.00 बजे से कृषि उपज मंडी परिसर बेमेतरा में किया जा रहा है । इस दौरान प्रत्येक विधानसभा में टेबलवार मतगणना कार्य के लिए लगाये गये कर्मचारी (EVM परिवहन आदि हेतु), सर्भी मतगणना स्टाफ को ठंडा पेयजल, रूआबजा नीबू पानी, आदि की व्यवस्था के लिए लगाये गये कर्मचारी हेतु आवश्यकतानुसार चतुर्थ कर्मचारियों के लिये टी-शर्ट की व्यवस्था की गयी हैं।ताकि आसानी से पहचाने जाये।
विधानसभा क्षेत्र साजा के EVM परिवहन चतुर्थ कर्मचारी रंग लाल, बेमेतरा नीला और विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के चतुर्थ कर्मचारी हरा रंग का टी-शर्ट पहनें है। इसी प्रकार
पानी व्यवस्था हेतु कर्मचारी के लिए टी -शर्ट का रंग साजा विधानसभा क्षेत्र का पीला, बेमेतरा स्यान और नवागढ़ मैजेंटा होगा ।