रायगढ़ : जानकारी के अनुसार जिले के साथ ही साथ प्रदेश में तापमान खतरे से ऊपर चल रहा है वहीं प्रदेश में गर्मी और धूप की वजह से लोगों को जीना मुश्किल हो गया है इसकी को देखते हुए लोकसभा चुनाव से पहले शासकीय अर्ध शासकीय और निजी स्कूलों में 18 जून तक की छुट्टी प्रदेश सरकार के द्वारा की गई थी लेकिन अभी भी तापमान और गर्मी से राहत न मिलने के कारण और स्कूली बच्चों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव न पड़े छुट्टी को आगे 25 जून तक के लिए बढ़ाया गया
विदित हो की विष्णु सरकार के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आदेश पारित कर शासकीय अर्ध शासकीय निजी सरकारी स्कूल में 25 जून तक स्कूल बंद रहेंगे वही 26 जून को नियमित रूप से स्कूल का संचालन होगा शिक्षा मंत्री का कहना है कि पालक की परेशानी और बच्चों के स्वास्थ्य को हुए निर्णय लिया गया है
खबर यह भी आ रही है कि कुछ निजी स्कूल संचालक बच्चों का समय बर्बाद न हो एवं पढ़ाई पीछे ना हो जाए उस उदेश्य से स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई व कक्षा प्रारम्भ कर रहे हैं