Raigarh news: जेपीएल तमनार में विद्युत सुरक्षा सप्ताह शुभारम्भ
जेपीएल तमनार में इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा विद्युत सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 26 जून से 2 जुलाई 2024 तक किया जा रहा है।
रायगढ़ । इलेक्ट्रिक विभाग द्वारा आयोजित किए गए विद्युत सुरक्षा सप्ताह में इस वर्ष का थीम विद्युतीय सुरक्षा अपनाकर जीवन सुरक्षित करें उद्देश्य के तहत विद्युत सुरक्षा संबंधी सामान्य सावधानियों के बारे में जेपीएल अधिकारी कर्मचारियों व ठेका कर्मचारियों को जागरूक करते शून्य दुर्घटना लक्ष्य पाने सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत के बाद विद्युत सुरक्षा सप्ताह की जानकारी विमल कुमार द्वारा दी गई। मुख्य अतिथि जेपीएल तमनार के कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड सीएन सिंह द्वारा सुरक्षा झण्डा रोहण के बाद सुरक्षा शपथ दिलाया गया।
जेपीएल तमनार के कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड सीएन सिंह ने जेपीएल संयत्र को औद्योगिक सुरक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों पर ले जाने शून्य क्षति लक्ष्य पाने प्रोत्साहित करते कहाकि पूर्ण सुरक्षित रहकर कार्य करे कोई भी असुरक्षित उपकरण उपयोग न करे। विद्युतीय कार्य करने से पहले उपकरण वायर पुर्जे को जांच कर सावधानी पूर्वक कार्य पूर्ण करे विद्युतीय सुरक्षा अपनाकर जीवन सुरक्षित करें। विद्युत सुरक्षा सप्ताह जागरूकता के साथ हमेशा हर दिन हर कार्य सुरक्षित सुनिश्चित करें।
ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस हेड गजेन्द्र रावत जी ने विद्युत सुरक्षा,विद्युत घटनाओ और विद्युत सावधानियों के बारे में जानकारी देते कहाकि छोटी छोटी सुरक्षा को ध्यान में रखकर सबसे पहले विद्युत कार्य की पूरी जानकारी के साथ कटे फ़टे तार,उपकरणो की पूरी तरह जांच परख कर परमिट लेकर कार्य करें।
इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों को डायरी विद्युत सुरक्षा पम्पलेट वितरण कर मिस्ठान ख़िलाकर अतिथियो कर्मचारियों का आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा किया गया।