रायगढ़ । दिनांक 30 जून 2024 को जिला पुलिस में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक बालकृष्ण डनसेना थाना भूपदेवपुर, प्रधान आरक्षक दौलत सिंह सिदार रक्षित केंद्र और आरक्षक फुलजेंस एक्का रक्षित केंद्र रायगढ़ अपनी 62 वर्ष अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए जिन्हें आज पुलिस सामुदायिक भवन में आयोजित “क्रियान्वयन उत्सव” कार्यक्रम दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा शाल, श्रीफल, मोमेंटो व पुष्प माला के साथ स्वागत करते हुए, उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी।
डीएसपी श्रीमती अनामिका जैन ने उन्हें उनके अनुभव के आधार पर अपने साथियों का मार्गदर्शन बनने की सलाह दी और रिटायरमेंट के बाद जीवन की नई परी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दिया गया ।
डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और पुलिस परिवार को आगे भी उनका ही परिवार बताएं और जब भी किसी प्रकार की समस्या हो तो मिलकर अपनी समस्याओं का निदान पाने कहा गया । शुरुआत कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के स्वस्थ एवं दीर्घायु की शुभकामनाएं दिया गया ।