निर्माणधीन बोर, हैंडपंप में कैप कवर लगाने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 02 जुलाई 2024/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार जानकारी ली तथा लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल के जर्जर भवनों की जानकारी ली तथा चिन्हित कर उसकी जानकारी एसडीएम को देकर अन्यत्र सुविधानुसार शिफ्टिंग कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जहां बोर और हैंडपंप के खनन हुए है उस पर कैप कवर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ने सभी एसडीएम को अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र तथा स्कूलों का समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी ली तथा शेष छुटे हुए हितग्राही का आयुष्मान बनाना है सभी पंचायत के सचिव को सक्रिय कर आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. मित्तल ने बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गलत रीडिंग करने वालों पर कार्रवाई करे। सही मीटर रीडिंग करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उन्होंने शिक्षा विभाग एवं एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से छात्रावास आश्रम, शौचालय, बाउंड्री वॉल मरम्मत कार्य जैसे समस्याओं का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है और जहां-जहां पानी की समस्या है वहां निराकरण करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
खरीफ मौसम में किसानों को समय पर खरीफ, बीज और खाद उपलब्ध करायी जाए। किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने केसीसी कार्ड में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण को प्राथमिकता देने कहा। नामांतरण, सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरण प्रकरण समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएफओ श्री जितेन्द्र कुमार उपाध्याय,जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार,अपर कलेक्टर श्री श्री प्रदीप कुमार साहू,सर्व एसडीएम सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।