
कठुआ में चार जवान शहीद और चार हुए घायल, सेना के वाहन पर आतंकी हमले के बाद जारी है मुठभेड़
श्रीनगर : जम्मू के कठुआ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं। दरअसल, सेना के वाहन पर हमला होने के बाद घाटी में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं।
चार जवान शहीद, चार घायल
रक्षा अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि, कठुआ के माचेडी इलाके में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं, जबकि इतने ही जवान घायल हुए हैं। जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
सेना के वाहन पर हुए हमले के बाद घाटी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। हमले में पहाड़ी के ऊपर छिपे आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की। इसे लेकर तलाशी एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया गया है। जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड भी फेंका। बता दें कि जम्मू-कश्मीर का कठुआ जिला पंजाब के पठानकोट जिले से सटा हुआ है।