
युवक के ऊपर टंगिया से जान लेवा हमला करने वाला आरोपित गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार 20 जुलाई कोग्राम मधुवा निवासी जितेन्द्र डोंगरे दोपहर करीब 3 बजे अपने अन्य साथी के साथ अपने- अपने घर जा रहे थे तभी मधुवा निवासी राकेश कुमार सूर्यवंशी आया और जितेन्द्र डोंगरे को पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज कर अपने हाथ में रखे टंगिया से हत्या करने की नियत से उसके सिर एवं शरीर में जानलेवा हमना कर दिया। युवती से छेड़छाड़, युवक गिरफ्तार
जांजगीर – चांपा। युवक के ऊपर टंगिया से जान लेवा हमला करने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला अकलतरा थाना का है।
पुलिस के अनुसार 20 जुलाई कोग्राम मधुवा निवासी जितेन्द्र डोंगरे दोपहर करीब 3 बजे अपने अन्य साथी के साथ अपने- अपने घर जा रहे थे तभी मधुवा निवासी राकेश कुमार सूर्यवंशी आया और जितेन्द्र डोंगरे को पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज कर अपने हाथ में रखे टंगिया से हत्या करने की नियत से उसके सिर एवं शरीर में जानलेवा हमना कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 296 कायम कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान पुलिस ने राकेश कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।
सुनसान जगह पर युवती को अकेली पाकर छेड़छाड़ कर फरार होनेवालेआरोपित युवक कोपुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला शिवरीनारायण थाना का है। पुलिस केअनुसार 27 जून की शाम करीब 6 बजे अपने घर के सामने खेत के आम के पेड़ में आम खाने गई थी। उसी समय ग्राम कोहका निवासी अनिल रात्रे पिता जगत रात्रे युवती को देखकर उसके पास आकर बेईजत्ती करने की नियत से छेडछाड करने लगा। युवती जब जोर जोर से चिल्लाई तब उसकी छोटी बहन आई तो वह उसके साथ गाली गलौज किया और वहां से भाग गया। युवती ने इसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
जिस पर पुलिस ने युवक अनिल रात्रे के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया। अपराध दर्ज होने के बाद से युवक फरार हो गया था। युवक की गिरफ्तारी के लिए शिवरीनारायण पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित अनिल कुमार रात्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।