
यहाँ से जूझ रहा पानी की समस्या से…पानी टंकी से सप्लाई किस काम का..
धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत हमीरपुर ग्राम पंचायत के जनता जून 2024 से पेय जल के दर-दर भटक रहे हैं। गांव के कुंआं से पानी का निस्तार कर रहे है। अपनी पानी की समस्या से पंचायत के सचिव सरपंच को महिलाओं के द्वारा अवगत कराने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं लिया उठाया जा रहा है। वही संबंधित अधिकारियों के द्वारा बिजली के तीनों फेस नहीं होने का हवाला दिया जा रहा है जो आज दिनांक तक पूरा नहीं हो सका। पहले महलोई तमनार क्षेत्र से सप्लाई होती थी । जो अब धौंराभांठा क्षेत्र से हमीरपुर को बिधुत दिया जा रहा है।
जनकारी के अनुसार पी एच ई विभाग द्वारा आज तक गांव में पेय जल की समस्या का निदान नहीं हो सका है जनपद पंचायत के संबंधित अधिकारी की उदासीनता को दर्शाता है।
इस गांव में 400 परिवार के 1800 जनसंख्या वाले इस गांव को केवल बरसात की पानी का इंतजार है जिससे कुआं तालाब से अपना कार्य कर रहे हैं । पहले शासन द्वारा लोक सुराज अभियान मे शिकायत के डर से सभी शासकीय विभाग ठीक ढंग से काम करते थे। गांव के महिला समूह पानी के समस्या की निजात के रायगढ़ जिला दंडाधिकारी महोदय
वित्त मंत्री माननीय ओपी चौधरी जी के पास जनदर्शन मे जाने का विचार कर रहे है। ।
“सबों झन मिल जुल के कर थन जोहार गा। कोने सुनहि दुखिया मन के दुख भरी गोहार ला”