जांजगीर चांपा । जिले के सीसीआई चौके के पास तेज रफ्तार मालवाहक वाहन और स्कूटी में जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में जीजा साला गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हे उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।
जांजगीर चांपा जिले के सीसीआई चौके के पास तेज रफ्तार मालवाहक वाहन और स्कूटी में जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में जीजा साला गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हे उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। मालवाहक वाहन चालक मौके से फरार है घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार,जीजा परदेशी कवर और साला सुरज कवर दोनो एक ही स्कूटी में सवार होकर शराब दुकान से शराब पीकर घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में लिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सीएचसी अस्पताल में दोनो को उपचार के लिए भर्ती कराया गया,जहा हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रेफर किया गया है। वही चालक फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। वाहन को जजब्त किया गया है।