पूर्णाहुति हवन एवं आरती में शामिल हो प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि कि मंगलकामना की
धर्म रक्षा समिति एवं संस्था हिंद सेवक के सामूहिक तत्वाधान में राजा महल के समीप माता समलाई मंदिर प्रांगण में सप्ताह भर से चल रहे “अखंड ॐ नमः शिवाय” महामंत्र के जाप कार्यक्रम के आज अंतिम दिवस पर पूर्णाहुति हवन किया गया जिसमें श्रीमती कौशल्या साय और रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने पहुँच कर हजारों रुद्राक्ष से निर्मित अद्भुत शिवलिंग के दर्शन कर हवन मे आहुति दिया तत्पश्चात आरती किया गया |
कौशल्या साय ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हूँ कहा कि आज इस सुंदर अखंड ॐ नमः शिवाय यज्ञ मंडप पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं एवं धन्यवाद जिन्होंने ने अपने सनातनी होने का परिचय यहा शामिल होकर दिया , बहुत सारी परेशानी समस्या आती रहती जिससे हमें केवल महादेव ही पार लगा सकते हैं इस लिए कभी भी इनका अनुसरण ना छोड़े साथ ही उन्होंने अद्भुत धार्मिक कार्यक्रम हेतु कार्यक्रम के संयोजक विकास केडिया सहित सभी शिवभक्त सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया |
इस दौरान उनके साथ रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, गुरुपाल भल्ला,सुरेश गोयल, नरेश पंडा, राजेन्द्र ठाकुर, सुभाष पाण्डेय,रत्थु गुप्ता, पंकज कंकरवाल, सुनील थवाईत सहित नेता व कार्यकर्ताओं एवं पुरे अंचल से आये शिवभक्तों की उपस्थिति रही |
कार्यक्रम संयोजक विकास केडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अखंड ओम नमः शिवाय जाप पिछले सप्ताह भर से लगातार चल रहा था जिसमें दो दिवसीय महामृत्युंजय का पाठ भी किया गया साथ ही आज पूर्णहुति पश्चात 12 अगस्त को श्रद्धालुओं को श्रद्धापूर्वक प्रसाद स्वरुप जाप स्थल राजा संमलाई मंदिर प्रांगण में सुबह 09:00 बजे से पंचाक्षरी महामंत्र से अभिमंत्रित हुए “शिव स्वरूप रुद्राक्ष” बीज का वितरण किया जाएगा ।