धौंराभांठा:- आज जिले में एक के बाद एक सड़क दुर्घटना की खबर आती रही जिसमें रायगढ़ में औऱ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में रविवार का दिन सड़क हादसों का दिन रहा है।
हुंकराडिपा चौक में टेलर की चपेट में आने से चालक की मौत हुई है। जो अभी सुलझा ही नहीं है, घंटे भर से चौक पर ग्रामीण और मृतक के परिजन चक्का जाम कर बैठे हैं। वही क्षेत्र के भालूमुडा के पास एक और दर्दनाक घटना हो गई है। ट्रैक्टर और बाइक के बीच भिड़ंत में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार,बाइक सवार दो युवक सराईडिपा से भालुमुड़ा की ओर जाने वाली सड़क पर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक का नाम अजय राठिया बताया जा रहा है जो भालुमुडा का रहने वाला है। सूचना पर घायल और मृतक को डायल 112 से अस्पताल भेजवाया गया है।