*जिला अस्पताल में SNCU सुविधा बने बेमेतरा के लिए वरदान*
*बेमेतरा का एसएनसीयू जो की जिला चिकित्सालय के एमसीएच बिल्डिंग में संचालित है राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीत है*
**आप की आवाज **
बेमेतरा = स्वास्थ्य सुविधाओ को लेकर रायपुर, दुर्ग बिलासपुर, या अन्य शहरों का रुख करने वाले लोगो के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है ।
जिला चिलित्सायलय बेमेतरा के एमसीएच बिल्डिंग में SNCU विशेष नवजात देखभाल इकाई संचालित है, जहां प्रशिक्षित डाक्टर एवम् नर्स पदस्थ है यहां पर ऐसे नवजात बच्चों को भर्ती कराया जा सकता है जिन्हे विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है जैसे समय से पूर्व जन्मे बच्चे, जन्म के समय जिनका वजन 1.8 gm से कम हो, सास लेने में तकलीफ,पीलिया,झटका आना , दूध पीने में परेशानी, बच्चे का नीला पड़ना इत्यादि से संबंधित बच्चो को एसएनसीयू में भर्ती कराया जा सकता है ।
*जिला चिकित्सालय बेमेतरा छ.ग. में एस.एन.सी.यू. स्पेशल न्यूनेटल केयर यूनिट का सफल शुभारंभ माह दिसम्बर 2022 से हुआ था जिसमें अब तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गंभीर समस्याओं के कारण कई नवजात भर्ती हुये व डॉ. दीपक कुमार निराला (शिशु रोग विशेषज्ञ व नोडल एस.एन.सी.यू.. चाईल्ड वार्ड, एन.आर.सी.) के नेतृत्व में इनका सफल ईलाज कर ठीक किया गया ऐसे में जहाँ प्राईवेट अस्पतालों में एस.एन.सी.यू. में भर्ती हुए बच्चों के ईलाज में परिजनों का काफी मोटी रकम खर्चा हो जाता है, वही जिला चिकित्सालय बेमेतरा के सरकारी अस्पताल में अब इनका ईलाज फ्री है जिसका लाभ अब तक कुल 767 परिजनों ने लिया है ।
*अब तक कुल 767 नवजात एस.एन.सी.यू. में भर्ती हुये जिनमें कई गंभीर बिमारियों जैसे कि प्रीमेच्योर व कम वजन के बच्चे जिनका वजन 1000 ग्राम से कम हो के लगभग (100), सॉस लेने में तकलीफ (19), बर्थ एस्फेजिया (246), पीलिया (297). बुखार (30), सेप्सीस (47) बर्थ डिफेक्ट (3) मिकोनियम (11) व शेष अन्य तकलीफों के कारण जैसे रेशेस शिशु का दुधं न पिना आदि कारणो से भी नवजात भर्ती हुये व उनका सफल ईलाज डॉ दीपक कुमार निरौला व उनकी टीम के द्वारा किया गया।
जिला चिकित्सालय बेमेतरा के एस.एन.सी. यू. विभाग में नवजात के देख-रेख व उपचार हेतु मशीने जैसे कि रेडियेंट वार्मरं
फोटोथैरेपी, वेंटीलेटर आदि सभी बड़ी मशीने व सुविधायें उपलब्ध है।