* दो दिन बाद होगी रिहाई *
*बीएसपीएस के साथी रहेंगे मौजूद*
रायपुर=बस्तर के चार पत्रकार बप्पी राय, धर्मेंद्र सिंह , मनीष सिंह, निशु त्रिवेदी को जमानत मिल गई है और सभी चारों पत्रकारों की रिहाई दो दिन बाद हो जाएगी। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने चारों पत्रकारों की रिहाई को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जिसका परिणाम आज सबके सामने है। बता दें कि कोंटा थाना प्रभारी अजय सोनकर ने चारों पत्रकारों के खिलाफ दुर्रभावनापूर्वक फर्जी प्रकरण बनाया और रिपोर्टिंग करने गए चारों पत्रकारों को तेलंगाना पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया। हालांकि छग सरकार ने त्वरित एक्शन मोड में आई और तेलंगाना सरकार से चर्चा की लेकिन सभी पत्रकारों को जेल जाने से नही बचा पाई। इस मामले को लेकर बीएसपीएस ने संघर्ष किया और उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को पूरे मामले से अवगत कराया। बस्तर के चारों पत्रकारों की रिहाई को लेकर भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम राष्ट्रीय सचिव नितिन चौबे ने कहा कि यह पत्रकारों की एकता के संघर्ष की जीत है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बीएसपीएस के साथ ही छग और तेलंगाना के अलावा दूसरे राज्यों के पत्रकारों ने एकजुट होकर पत्रकारों की रिहाई के लिए संघर्ष किया। इसी का परिणाम है कि आज बस्तर के चारों पत्रकार जेल से बाहर हुए है। श्री चौबे ने कहा कि बीएसपीएस भविष्य में भी पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा।
*बीएसपीएस ने सरकार का जताया आभार*
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने चारों पत्रकारों की रिहाई को लेकर सरकार का आभार जताया है। बीएसपीएस ने सीएम विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा के प्रयासों की जमकर सराहना की। बीएसपीएस ने सरकार से मांग की है कि पुलिस द्वारा पत्रकारों के खिलाफ दर्ज फर्जी मामलों को समाप्त कर पत्रकारों की रिहाई की जाय। इसके अलावा पत्रकारों के मामलो की समीक्षा की जाए ।
उक्त जानकारी सुखनंदन बंजारे प्रदेश उपाध्य्क्ष/ प्रवक्ता भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (छत्तीसगढ़ इकाई) के द्वारा दी गई ।