
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज़ धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लाक अंतर्गत ग्राम झिंकाबाहल के बगल में सावित्री नगर कॉलोनी के मुख्य गेट के सामने युवक की लाश पड़ी हुई मिली।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रात को लगभग 9:30 बजे आसपास की बताई जा रही है। घटना कैसी हुई किसी को जानकारी नहीं मिली है। बताएं अनुसार घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक के होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मोहल्लाई निवासी सूरज मिर्धा पिता नेत्रानंद मिर्धा उम्र लगभग 20 वर्ष एवं ग्राम गोड़ी के अमन तिग्गा पिता अमित तिग्गा उम्र 15 वर्ष जो की एचएफ डीलक्स गाड़ी क्रमांक सीजी 13 एम 0535 में 13 अक्टूबर को शाम को अपने घर से दशहरा मेला देखने के लिए निकले थे देर रात तक घर नहीं लौटने पर अमन के परिजन दोनों युवक को खोजने के लिए घर से निकले पतासाजी करते हुए झिंकाबाहल पहुंचे जहां सावित्री नगर गेट के पास दोनों युवक गाड़ी के साथ रोड किनारे दुर्घटना होकर के पड़े हुए थे जिसमें सूरज मिर्धा की मौत हो चूका था एवं अमन पूरी तरह से घायल हो गया था जिसको इलाज के लिए तत्काल शासकीय अस्पताल तमनार पहुंचाया गया जहां से युवक की गंभीर हालत को देखते हुए रायगढ़ रेफर कर दिया गया उसके बाद रात- रात रायगढ़ हॉस्पिटल से रायपुर रेफर अमन तिग्गा को किया गया।
सुबह जब मोहलाई निवासी सूरज मिर्धा के परिजनों को घटना का जानकारी मिला जिसे तत्काल घटनास्थल सवेरे पहुंच करके थाना को सूचित किया। घटना की जानकारी जैसे ही थाना प्रभारी तमनार को हुई तुरंत अपने स्टाफ खेमराज पटेल सह स्टाफ को घटनास्थल रवाना किया। घटना की पुष्टि के लिए तुरंत खेमराज पटेल एवं स्टाफ सावित्री नगर गेट के पास घटना की पुष्टि के लिए पहुंचे। एवं परिजनों से जानकारी लेकर मर्ग कायम किया।
पुलिस के द्वारा जिंदल प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई जिसे तत्काल जिंदल प्रबंधन घटनास्थल पर पहुंचकर के मृतक के परिजनों को सहायता के लिए कंपनी की तरफ से ₹ 1लाख एवं शासन की तरफ से 25000 रुपए सहायता रति देने की घोषणा की आगे घटना की छानबीन तमनार पुलिस कर रही है।














