आरोपी ने किराना व्यवसायी को जमकर पीटा, बचाने आए युवकों के साथ भी मारपीट कर भागा
खरसिया पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के हालाहुली गांव में लूटपाट का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने खुकरी हथियार व एयर पिस्टल दिखाकर 9 हजार से अधिक रूपए लूट लिया। साथ ही उसने व्यवसायी के साथ जमकर मारपीट की। इसके अलावा बीच बचाव करने आए उसके दो साथियों की भी उ
मिली जानकारी के मुताबिक हालाहुली गांव में रहने वाला कृपालु विश्वास 22 साल गांव में ही किराना दुकान का संचालन करता है। ऐसे में कल रात गांव में शादी कार्यक्रम होने के कारण वह दुकान को रात में 11 बजे तक खुला रखा था। तभी पंछर में रहने वाला रामतोप सिदार 24 साल चोरी करने की नियत से वहां पहुंच गया।
तब इसकी जानकारी कृपालु को लगी, तो रामतोप में अपने पास रखे खुकरी व एयर पिस्टल को निकाल लिया और उसे दिखाते हुए गल्ले में रखे 9360 रूपए को लूट लिया। कृपालु चीख पुकार मचाया, तो उसके दो साथी बीच बचाव करने आ गए।
पीड़ित ने खरसिया थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया
व्यवसायी के दो साथियों को भी पीटा
ऐसे में उन्हें भी हथियार दिखाते हुए रामतोप ने उसके साथियों के साथ भी मारपीट करते हुए वहां से भाग गया। घटना के बाद कृपालु ने मामले की सूचना खरसिया थाना पहुंचकर दी। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस संबंध में खरसिया थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि लूट की घटना घटित हुई थी। आरोपी खुकरी व एयर पिस्टल लेकर व्यवसायी के पास पहुंचा था। मामले की सूचना मिलने के बाद आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।