छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार की देर रात नक्सलियों ने एक बार फिर से जवानों पर हमला किया है। कैंप के बाहर आउटर कार्डन ड्यूटी में तैनात जवानों पर BGL दागे। इस घटना में 2 से 3 जवानों को मामूली चोट आई है। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में नक्सली मौके से
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में नक्सलियों के कोर इलाके झिडपल्ली-2 में सुरक्षाबलों का कैंप खुला है। शनिवार की रात कैंप के आउटर कार्डन में भारी संख्या में जवान तैनात थे। इसी दौरान जंगल में घनी झाड़ियों के पीछे छिपकर नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। BGL दागे। हालांकि, नक्सलियों की गोलियों का जवानों ने भी जवाब दिया।
दो जवान घायल, आई मामूली चोट
शनिवार की रात दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी हुई है। नक्सलियों के जवानों पर दागे गए BGL से 2 से 3 जवानों को मामूली चोटे हैं। सभी सुरक्षित हैं। इस घटना की पुष्टि ASP चंद्रकांत गवर्णा ने दैनिक भास्कर से की है। फिलहाल कैंप खुलने के बाद से ही पुलिस फोर्स लगातार उस इलाके की सर्चिंग कर रही है। जिस इलाके में कैंप खुला है यहां पामेड़ एरिया कमेटी समेत नक्सलियों के बड़े कैडर्स का मूवमेंट अधिक होता है।