मध्यप्रदेश से पकड़े गए उठाईगिर गिरोह के पांच सदस्य
अंबिकापुर में शादी समारोह से नगदी एवं गिफ्ट लिफाफों से भरे बैग की उठाईगिरी के मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मध्यप्रदेश के इंदौर से पकड़ा गया है। इसमें तीन महिला एवं दो पुरूष शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, अंबिकाुपर के दर्रीपारा निवासी सत्येंद्र चौधरी की बेटी पूजा चौधरी की शादी होटल आदित्य ज्योति दर्रीपारा में 3 दिसंबर को थी। रात में पार्टी के दौरान गिफ्ट के लिफाफे एवं एक लाख 40 हजार रुपए नगदी से भरे बैग को लेकर एक महिला फरार हो गई थी। महिला सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
सीसीटीवी में कैद हुई थी उठाईगिर महिला
अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य धराए युवती का सीसी टीवी फुटेज मिलने पर पुलिस ने होटल के बाहर एवं आसपास लगे सीसी टीवी के कैमरों की जांच की तो पता चला कि आरोपी महिला अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ स्वीफ्ट कार से आई थी एवं वे उठाईगिरी के बाद कार से भाग निकले।
उठाईगिर महिला की शिनाख्त मध्यप्रदेश के सांसी के कड़िया गिरोह की सदस्य रूबी छायल के रूप में की गई। सरगुजा से पुलिस टीम मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की सीमा पर राजगढ़ के सांसी पहुंची। पुलिस ने रूबी छायल सहित गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए गिरोह के सदस्य रूबी छायल पति आकाश छायल (30) संध्या सिसोदिया पति मंगल सिसोदिया (28) उपासना सिसोदिया पति आदर्श भंवर दिलीप सिसोदिया (35) श्याम सिसोदिया (25) सभी निवासी कड़िया
देश के कई राज्यों में की वारदात एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य कार से कई शहरों में पहुंचते थे एवं शादी समारोह के दौरान होटल, लॉज में उठाईगिरी की घटनाओं को अंजाम देकर भाग निकलते थे। आरोपियों के कब्जे से पांच हजार रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार बरामद किया है।
आरोपियों के गिरोह ने 09 फरवरी 2024 को अंबिकापुर स्टेट बैंक मुख्य शाखा से एक ग्राहक के जेब से पॉकिटमारी भी की थी। आरोपियों के खिलाफ मणिपुर थाने में धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। अन्य घटनाओं में आरोपियों के संलिप्तता की जांच की जा रही है।