➡️ मृतक की पहचान चूड़रु उर्फ अनमोल पिता चैतराम उम्र 21वर्ष निवासी तिलटांगर चौकी मनोरा रूप में हुई।
*➡️ मामले में चौकी मनोरा पुलिस द्वारा तीन आरोपियों लिया है हिरासत में*
*➡️ हत्या में प्रयुक्त गमछे से पुलिस पहुंची हत्यारों तक*
*➡️ मामला चौकी मनोरा क्षेत्र के ग्राम काटाबेल का*।
*➡️ मानोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ पर आरोपियों ने कबूला अपराध*
———–
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 15/12/2024 को कोटवार श्री प्रेम प्रकाश राम पिता बंधु राम द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम काटाबेल सिलफरी डेम में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसमे से बदबू आ रही है। सूचना पर मनोरा पुलिस द्वारा घटना स्थल में जाकर डेम से पानी निकलवाकर कर शव का बारीकी से निरीक्षण करने पर पाया की शव के गले व कमर में गमछा नुमा रस्सी से शव को बांधकर पानी में डुबोया गया है, जिस पर मनोरा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पीएम कराने पश्चात प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने पर आस पास के ग्रामों से जानकारी ली गई, जिससे पुलिस को मालूम चला की उक्त मृतक का नाम चूडरु उर्फ अनमोल पिता चैतराम उम्र 21 वर्ष निवासी तिलटांगर चौकी मनोरा है।, जशपुर पुलिस द्वारा हत्या की गुत्थी सुलझाने हेतु मुखबिरी का जाल फैलाया गया, इसी दौरान एक मुखबिर से सूचना मिली की मृतक के शव के गले में जो गमछा मिला है, व कलिंदर उम्र 27 वर्ष निवासी तिल टांगर द्वारा उपयोग किया जाता रहा है , उसी गमछे को लेकर जांच में पता चला की मृतक कुछ दिन पहले ग्राम तिलटांगर चौकी मनोरा के कलिंदर, महेंद्र व धरमू के साथ घूमता हुआ पाया गया था, जिस पर मनोरा पुलिस द्वारा उनको हिरासत में ले कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गए और बताया कि वे तीनो कलिंदर, महिंदर व धरमू सभी निवासी तिलटांगर चौकी मनोरा , मृतक चूडरु उर्फ अनमोल पिता चैतराम उम्र 21 वर्ष निवासी तिलटांगर चौकी मनोरा जो कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर आया था, उसके साथ दिनांक 2/12/24 को मुर्गा खाने के नाम से मनोरा हेतु जा रहे थे कि रास्ते में सभी ने साथ बैठकर दारू भी पी, इसी दौरान किसी पुरानी बात को लेकर आरोपियों व मृतक में विवाद होने से कलिंदर व महिंदर तथा धरमू द्वारा गमछा से मृतक की गला घोंट कर व सराई लकड़ी के डंडे से मारकर हत्या कर दी गई साथ ही उसी रात को तीनो आरोपी मिलकर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव के गला व कमर में गमछा से पत्थर बांधकर ग्राम कटाबेल सिलफिरी डेम में फेंक दिए थे।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (भा पु से ) के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में आरोपी कलिंदर उम्र 24 वर्ष, महिंदर उम्र 23 वर्ष, धरमू उम्र 24 वर्ष के विरुद्ध चौकी मनोरा में अपराध क्रमांक183/24, भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1),238 के तहत् मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त मामले के खुलासे एवम आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री चंद्र शेखर परमा, सहायक उप निरीक्षक श्री जय सिंह मिर्रे, आरक्षक प्रदीप किंडो, भीखराम भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ( भा. पु. से) ने कहा की अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में मुखबिर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, पुलिस द्वारा त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। प्रकरण सुलझाने में शामिल सभी अधिकारियों) कर्मचारियों को नगद इनाम से पुरस्कृत किया जावेगा।