रायगढ़ की अग्रणीय समाजसेवी संस्था जेसीआई सिटी के द्वारा आज काइट काइट फेस्टिवल का आयोजन आज से प्रारंभ
रायगढ़ : रायगढ़ शहर में समाज सेवा में अपनी पहचान बनाने वाली सस्था जेसीआई सिटी रायगढ़ का के द्रारा कई वर्षो से मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर काइट फेस्टिवल का आयोजन करते आ रहा है परंपरा को जीवित रखते और छोटे बच्चों में पतंग के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आयोजन करते आ रहा है है इसी कड़ी में नव वर्ष 2025 के लिए 11 और 12 को नटवर स्कूल में काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़े-बड़े हस्तियों को इस काइट फेस्टिवल में बुलाया गया है आज दोपहर जेसीआई के जोन प्रसिडेट जेसी स्वराज टेम्बे और श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंद्रा, शहर के गणमान्य नागरिक और रायगढ़ के तमाम जेसीआई सदस्यों की उपस्थिति राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ किया गया
वही विदित हो कि जेसीआई सिटी रायगढ़ के द्वारा भिन्न-भिन्न स्कूलों के करीब करीब 2000 बच्चों को काइट फेस्टिवल का फ्री पास का वितरण भी किया है जिसमें तरह तरह के गेम के साथ फुड विजन के कूपन मौजूद है