![](https://aapkiaawaz.net/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-18-at-2.06.52-PM-2-480x470.jpeg)
रायगढ़ : रायगढ़ नगर निगम में महापौर के लिए ऐसी सीट आरक्षित हुआ है तब से लगातार भाजपा हो या कांग्रेस दिन प्रतिदिन दावेदारों की सूची बढ़ते ही जा रही है और एक से बढ़कर एक महापौर के लिए दोनों ही प्रमुख पार्टियों के कार्यालय में आवेदन देने पहुंच रहे हैं ऐसे में ही भारतीय जनता पार्टी के तरफ से गुलाप राम चौहान ने भी महापौर के लिए दावेदारी कर सभी को चौंका दिया गुलाप राम चौहान चौहान समाज से आते हैं और चौहान समाज का एक बहुत ही बड़ा तपका रायगढ़ में निवासरत है और गुलाप राम चौहान अपने समाज के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं जिसे भाजपा महापौर के लिए प्रत्याशी बनती है तो समाज की तरफ से फायदा मिल की सकता हैं
कौन है गुलाप राम चौहान: गुलाप राम चौहान पूर्व रेंजर और वर्तमान में आदर्श चौहान समाज जिला रायगढ़ के अध्यक्ष पद पर काबिज है समाज के आधा जर्जन से ज्यादा निर्धन कन्याओं का खुद के पैसे से शादी कराया श्री चौहान रायगढ़ गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य हैं एवं गायत्री परिवार को ₹100000 देने के लिए संकल्पित भी है इसके अलावा भगवती गौशाला केंद्र में सदस्य हैं समाज के अन्य वर्गों में भी उनकी भागीदारी सराहनीय है श्री चौहान असहाय लोगों के लिए सागीतराई में बना अपना घर आश्रम के आजीवन सदस्य है
श्री चौहान ने शासकीय कर्मचारी रहते हुए लोगों की मदद तो की है रिटायरमेंट के बाद जो लोग अपनी परेशानी लेकर उनके पास पहुंचे हैं उनका हर संभव मदद करने की कोशिश की है
श्री चौहान जी कर्मचारी एवं अधिकारी सेवानिवृत्ति पेंशनर के सम्मानित सदस्य हैं मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप के स्थाई सदस्य हैं
भाजपा की सदस्यता लेने के बाद कई अन्य क्षेत्र के लोगो के साथ उनके क्षेत्र की समस्या को लेकर कलेक्टर एवं नगर आयुक्त से मिलकर उनकी समस्या दूर करने की कोशिश की है और उसमे सत प्रतिशत सफल हुए