क्राइमछत्तीसगढ़जशपुरन्यूज़

महिला के साथ दुष्कर्म कर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल….

➡️ आरोपी पीड़िता का पूर्व परिचित*

➡️ मामला थाना सन्ना क्षेत्रांतर्गत*

➡️ आरोपी के विरुद्ध बी एन एस की धारा 64(1),118(1), 296,351(2) व 115(2) तहत् मामला दर्ज।*

➡️आरोपी का नाम :- शिव नारायण सोनवानी।*

—–

मामला जशपुर जिला अंतर्गत थाना सन्ना का है जहां दिनांक 18.01.25 को थाना सन्ना क्षेत्रांतर्गत एक गांव की पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका आरोपी शिव नारायण सोनवानी के साथ लगभग एक वर्ष से जान पहचान है, उनके बीच बातचीत होती रहती थी, कि दिनांक 18.01.2025 की रात्रि लगभग 9 बजे आरोपी शिव नारायण सोनवानी मेरे घर के बाहर आया व कुछ जरूरी बात करना है कहकर इसे बाहर बुलाया, उसके बुलाने पर प्रार्थिया अपने घर से बाहर निकलकर आरोपी शिव नारायण के पास आई, तब उसके द्वारा पीड़िता को जबरन खींचकर जंगल की ओर ले जाया गया तथा प्रार्थिया के मना करने के बावजुद प्रार्थिया से दुष्कर्म किया। फिर प्रार्थिया को तुम किसी और लड़के से भी बात करती हो कहते हुए, हाथ मुक्का व मोबाइल फेंककर प्रार्थिया से मारपीट की तथा प्रार्थिया के होंठ व बाएं कान को दांत से काट दिया।  

        ➡️ रिपोर्ट पर थाना सन्ना में आरोपी शिव नारायण के विरुद्ध बी एन एस की धारा 64(1),118(1), 296,351(2) व 115(2) तहत् अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया गया।

         विवेचना दौरान आरोपी की पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान आरोपी के शंकरगढ़ जिला – बलरामपुर में होना पाए जाने पर पुलिस द्वारा आरोपी शिवनारायण सोनवानी को शंकरगढ़ जिला – बलरामपुर जाकर हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने से व अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी शिव नारायण सोनवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

               ➡️ सम्पूर्ण विवेचना एवम आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सन्ना श्री बृजेश यादव, सहायक उप निरीक्षक सिरद साय पैंकरा, आरक्षक अभय चौबे, विमलेश्वर, प्रवीण खलखो व सुरेश खलखो की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button