त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन चुनाव 2024-25 का सेक्टर क्र.-4 धौराभांठा में 9 ग्राम पंचायतों का नामांकन भरा गया
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौराभांठा सेक्टर क्र.-4 में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा गया। जिसमें 9ग्राम पंचायत धौराभांठा, आमगांव, टांगरघाट, केशरचुंआ, जांजगीर, झरना, लिबरा, टिहलीरामपुर आते हैं। सेक्टर क्र.-4 में 9 सरपंच एवं 131 पंच पद का निर्देशन हेतु 03.02.2025 को तिथि था। जिसमें सभी 9 पंचायतों में कुल पंचों की संख्या 131 पदों के लिए कुल- 215 आवेदन तथा 9 सरपंच पदों के लिए कुल- 30 आवेदन फार्म जमा किया।
सेक्टर4 में 27जनवरी 2025 से 03.02.2025 तक लगातार सहायक रिटर्निंग अधिकारी सेवक राम डनसेना प्राचार्य हाई स्कूल धौराभांठा के साथ 8 ग्राम पंचायत सचिव- तुलसी राम राठिया धौराभांठा, प्रभात मिश्रा टांगरघाट, बैसाखू सिदार आमगांव, छेदीलाल पटेल लिबरा, शंकर लाल राठिया झरना,
संतोष सिदार केशरचुंआ, ललित राठिया टिहलीरामपुर, निराकार सिदार झींकाबहाल, चक्रधर यादव जांजगीर एवं कम्प्यूटर आफरेटर एकाम्बर उरांव द्वारा पूर्ण तनमयता के साथ कार्य कर नामांकन पूरा किया गया। इस कार्य को पूरा कराने में धौराभांठा ग्राम कोटवार दशरथ सारथी एवं जांजगीर ग्राम कोटवार शिव कुमार चौहान का सेवा सराहनीय रहा।