ईशा नगर, जगतपुर और अन्य इलाकों में पहुंचकर जनसंपर्क अभियान चलाया
नगर निकाय चुनाव को लेकर वार्ड क्रमांक 4 से प्रत्याशी मयंक मनहर (चुनाव चिन्ह – ब्लैक बोर्ड छाप) ने व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने ईशा नगर, जगतपुर, खाखा बस्ती, नीचे पारा और मुस्लिम बस्ती में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और समर्थन मांगा।
इस दौरान मयंक मनहर ने जनता को अपने चुनावी विजन से अवगत कराते हुए वार्ड के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो वे क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के साथ-साथ जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देंगे।
जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने भी अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मयंक मनहर ने भरोसा दिलाया कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।