घरघोड़ा में बीजेपी का बड़ा दांव, विकास की गारंटी
वित्त मंत्री चौधरी की मौजूदगी से बढ़ी चुनावी गर्मी, ट्रिपल इंजन सरकार पर जोर
घरघोड़ा। नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने मंगलवार को घरघोड़ा में अपनी चुनावी ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के आगमन से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखा गया। उनके समर्थन में हुई जनसभा ने बीजेपी की स्थिति को और मजबूत कर दिया है।
सुबह से ही चौक-चौराहों पर चौधरी के आगमन की चर्चाएँ तेज थीं। दोपहर होते-होते बीजेपी ने अपना मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए नगर के विकास को लेकर बड़ी घोषणाएँ कर दीं। तालाबों के सौंदर्यीकरण, सुविकसित गार्डन, आधुनिक लाइब्रेरी और पेयजल संकट के स्थायी समाधान जैसी योजनाओं का ऐलान किया गया। इससे जनता में यह संदेश तेजी से फैला कि अगर नगर पंचायत में भी बीजेपी की सरकार बनी, तो विकास की गति दोगुनी हो जाएगी।
बीजेपी की ‘ट्रिपल इंजन’ रणनीति
बीजेपी अब जनता को यह समझाने में जुटी है कि ट्रिपल इंजन सरकार यानी केंद्र, राज्य और नगर में एक ही दल की सरकार रहने से विकास के रास्ते खुलेंगे और हर योजना को तेजी से अमलीजामा पहनाया जाएगा। पार्टी का दावा है कि अगर घरघोड़ा में भी बीजेपी का बोर्ड बनता है, तो नगर को प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं से भरपूर लाभ मिलेगा।
वित्त मंत्री चौधरी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, “जब सरकार तीन स्तरों पर एक होती है, तो विकास की स्पीड कई गुना बढ़ जाती है। घरघोड़ा को भी इसी रफ्तार से आगे ले जाने के लिए हमें नगर में भी बीजेपी की सरकार बनानी होगी।”
जनता में प्रभाव, विपक्ष की बढ़ी चुनौती
बीजेपी की घोषणाओं के बाद नगर में चुनावी समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं। कार्यकर्ता और समर्थक इसे पार्टी के पक्ष में एक बड़ा बदलाव मान रहे हैं। दूसरी ओर, विपक्षी दलों के लिए यह स्थिति चिंता का कारण बन गई है। विरोधियों के लिए यह सीधा संदेश है कि अगर उन्होंने जल्द कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई, तो मुकाबला मुश्किल हो सकता है।
अभी भी चुनावी जंग जारी, अगले 7 दिन अहम
हालांकि, अभी चुनाव में एक सप्ताह का समय बाकी है और इन सात दिनों में कई समीकरण बदल सकते हैं। जनता किस ओर जाएगी, यह कहना जल्दबाजी होगी। मगर बीजेपी के इस आक्रामक प्रचार और बड़े वादों ने विपक्ष की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब देखना होगा कि अन्य दल किस रणनीति के साथ मैदान में उतरते हैं और जनता आखिर किसे अपना समर्थन देती है।