
होटल के कमरे में मिला बुजुर्ग का शव, बेटी से मिलने आया था भिलाई
दल्ली राजहरा निवासी रामकृष्ण साहू तीन दिन से होटल के कमरे में था बंद, पुलिस जांच में जुटी
भिलाई। दल्ली राजहरा से भिलाई अपनी बेटी से मिलने आए रामकृष्ण साहू (62) होटल आशीष पार्क के कमरे नंबर 104 में मृत पाए गए। बेटी के ससुराल में मुलाकात के बाद वह होटल में रुके थे। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। छावनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमरे का दरवाजा अंदर से था बंद
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि सोमवार दोपहर 3:30 बजे पावर हाउस क्षेत्र के आशीष पार्क होटल से सूचना मिली कि कमरा नंबर 104 का दरवाजा तीन दिन से अंदर से बंद है और ठहरे हुए व्यक्ति का कोई जवाब नहीं मिल रहा। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और होटल मैनेजर से जानकारी ली। दरवाजा खोलने पर रामकृष्ण साहू बिस्तर पर मृत अवस्था में मिले।
पहले भी कर चुके थे आत्महत्या का प्रयास
तलाशी के दौरान मृतक की पहचान दल्ली राजहरा के पुराना बाजार निवासी रामकृष्ण साहू के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि रामकृष्ण साहू अपनी बेटी से मिलने बैकुंठधाम छावनी भिलाई आए थे। बेटी से मुलाकात के बाद उन्होंने परिजनों को फोन कर आशीष पार्क होटल में ठहरने की जानकारी दी थी। परिजनों ने यह भी बताया कि रामकृष्ण साहू पहले दो बार कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई थी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मौत के सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।