
महाशिवरात्रि पर अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में गूंजे ‘हर हर महादेव’ के जयकारे
रायगढ़: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट, बनोरा आश्रम में भक्ति और श्रद्धा की अनूठी छटा बिखरी। आश्रम परिसर “हर हर महादेव” के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।
शुभ अवसर पर प्रातः 9 बजे सामूहिक आरती का आयोजन हुआ, जिसके बाद सुबह 10 से 11 बजे तक हवन संपन्न किया गया। संध्या 4 से 6 बजे तक बनोरा की महिला एवं पुरुष कीर्तन मंडली ने शिव स्तुति व भजन-कीर्तन कर भक्तिमय माहौल बना दिया।
धार्मिक आयोजन और जनसेवा में अग्रणी अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट
अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट, बनोरा आश्रम में नवरात्र, गुरु पूर्णिमा, होली और हिंदू नववर्ष सहित कई धार्मिक उत्सव मनाए जाते हैं। इसके अलावा, ट्रस्ट से जुड़े सभी आश्रमों में नेत्र जांच शिविर और वार्षिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है।
ट्रस्ट के मार्गदर्शक पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के आध्यात्मिक आशीर्वचन समाज में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम बन रहे हैं, जो आध्यात्मिक चेतना और मानव सेवा के संदेश को और अधिक प्रबल कर रहे हैं।