
समय पर बकाया राशि नहीं पटाने पर दो दुकानें सील
चांदनी चौक की दो दुकानें सील
0 निगम की टीम द्वारा की जा रही है लगातार कार्रवाई
रायगढ़ निगम के राजस्व टीम द्वारा बड़े बकायादार दुकानदारों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को चांदनी चौक स्थित दो दुकानों को सील की गई।
निगम के राजस्व टीम द्वारा बड़े बकायदारों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में बकाया राशि को जमा करने के लिए समय दिया गया था। समय सीमा पर बकायदारों द्वारा दुकान किराया राशि जमा नहीं करने पर अब सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में लगातार कार्यवाही करते हुए पेट्रोल पंप, एसबीआई एटीएम सहित 31 दुकान को सील किया था। इसी तरह बुधवार को चांदनी चौक में दुकान क्रमांक 01 एवं 07 को सील किया गया। इसमें दुकान क्रमांक एक पर 287575 रुपए एवं दुकान क्रमांक 07 पर 128279 रुपए बकाया है। उक्त दोनों दुकान का किराया जमा नहीं करने पर आज निगम की टीम द्वारा सील कर दिया गया। कमिश्नर बृजेश कुमार क्षत्रिय द्वारा राजस्व शाखा एवं बाजार शाखा की लगातार समीक्षा की जा रही है। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सभी सहायक राजस्व निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, राजस्व अधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप संपत्ति कर, समेकित कर, जल कर एवं दुकान किराया जमा लेने के निर्देश दिए हैं।
