
चपले, सराईपाली, जमरगा और सोनुमुड़ा में शिविर आयोजित, 29 मई को चार नए स्थानों पर होंगे आयोजन
शिविरों में बढ़ी आमजन की भागीदारी, योजनाओं से जुड़ रहे हितग्राही
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप सुशासन तिहार के तहत रायगढ़ जिले में समाधान शिविरों का आयोजन जोर-शोर से जारी है। प्रशासनिक सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से खरसिया के चपले, तमनार के सराईपाली, धरमजयगढ़ के जमरगा और रायगढ़ के सोनुमुड़ा सामुदायिक भवन में इन शिविरों का सफल आयोजन किया गया।
शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ ऑन स्पॉट आवेदन भी लिए गए
चपले में आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न विभागों ने योजनाओं की जानकारी दी और लोगों की समस्याएं सुनीं। आवेदकों से मांग एवं समस्याओं से जुड़े आवेदन भी लिए गए और कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस दौरान पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया।
प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ
शिविर में योगिता पटेल, भोजराम और संतोषी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिया गया। पदुमराम, शिवनंदन, निर्मला प्रधान और बंशीलाल को वय वंदना योजना, जबकि मेमबाई डनसेना, कंचन बाई पटेल, दिलीप कुमार, कुमारी बाई और संतोषी बाई को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। चितकुमारी, कोमल और गनेशी को सिकल सेल कार्ड प्रदान किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की विशेष पहल
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म निभाई गई, वहीं नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया। स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र भी मौके पर वितरित किए गए।
सराईपाली शिविर में मिला राशन कार्ड, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से बढ़ा उत्साह
तमनार के सराईपाली में हुए शिविर में जरूरतमंदों को राशन कार्ड वितरित किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक सुनीति सत्यानंद राठिया, जनपद अध्यक्ष जागेश्वर सिदार, डीडीसी रमेश बेहरा, बंशीलाल चौधरी और जनपद उपाध्यक्ष गायत्री बेहरा समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
29 मई को इन स्थानों पर होंगे समाधान शिविर
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 29 मई को चार नए स्थानों में समाधान शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। इनमें घरघोड़ा ब्लॉक के कोटरीमाल, खरसिया के गोरपार, लैलूंगा के कोड़ासिया और धरमजयगढ़ ब्लॉक के बैरागी शामिल हैं।



