
रायपुर : माना पुलिस ने 27 लाख की चोरी का किया खुलासा, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
रायपुर। माना थाना पुलिस ने राजधानी में हुए एक बड़ी चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए 27 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को सक्ति जिले के मलदा गांव से गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि पुलिस आज शाम प्रेसवार्ता कर पूरे प्रकरण की आधिकारिक जानकारी साझा करेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कारोबारी गुरमुख आहूजा ने माना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी डुमरतराई स्थित दुकान से लाखों रुपये नकद चोरी हो गए हैं। जांच में सामने आया कि यह चोरी उनके पुराने ड्राइवर विजय कश्यप ने अंजाम दी है।
माना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच शुरू की और हसौद पुलिस की मदद से आरोपी की तलाश करते हुए उसे मलदा गांव से धरदबोचा। पूछताछ में विजय कश्यप ने चोरी की बात कबूल की और बताया कि उसने रकम को अपने घर में ईंटों के बीच छिपा कर रखा था।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पूरी रकम बरामद कर ली है। शातिर आरोपी को लेकर पुलिस देर रात रायपुर लौट आई है। माना जा रहा है कि आज शाम तक इस पूरे मामले का विस्तृत खुलासा किया जाएगा।