
रायगढ़। जिले में लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के विरोध में आज युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व और संगठन महामंत्री आशीष यादव के संचालन में कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शहर में फैले अपराधों की जड़ में अवैध गतिविधियों को बताया। इसमें नशे के अवैध कारोबार, शराब की तस्करी, सट्टा-जुआ और अवैध कबाड़ के धंधों को प्रमुख कारण माना गया।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि इन गैरकानूनी धंधों को भाजपा से जुड़े प्रभावशाली नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। युवा कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से हत्या, बलात्कार, लूटपाट, गैंगवार और चाकूबाजी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। इन हालातों के चलते आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।

अवैध शराब और नशे के धंधों को बताया अपराधों की जड़
युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद से मोहल्लों में अवैध शराब और नशे के कारोबार ने तेजी पकड़ी है। इसके कारण अपराधों में भी भारी वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन की ओर से इन अपराधों पर लगाम कसने की बजाय, असामाजिक तत्वों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे जनता में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

धार्मिक आस्था पर हमले का भी मुद्दा उठाया
ज्ञापन में हाल ही में एक हनुमान मंदिर तोड़े जाने की घटना को लेकर भी कड़ी आपत्ति जताई गई। युवा कांग्रेस ने मांग की कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो। साथ ही धार्मिक उन्माद फैलाने वाली सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी नजर रखने और आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई।
प्रशासन से मांगे – CCTV, पेट्रोलिंग और सर्वदलीय बैठक
युवा कांग्रेस ने जिला प्रशासन से अपराध नियंत्रण के लिए संवेदनशील स्थानों पर CCTV कैमरे लगाने, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और गैंगस्टर प्रवृत्ति के अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग रखी। इसके अलावा समय-समय पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर कानून व्यवस्था पर चर्चा करने की आवश्यकता जताई।
पुलिस अधीक्षक ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे ये प्रमुख चेहरे
इस कार्यक्रम में महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान, जिला कांग्रेस महामंत्री मनीष देवांगन, संयुक्त महामंत्री सत्यप्रकाश शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सागर, ब्लॉक अध्यक्ष अरुणा चौहान, महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रेखा वैष्णव, कोषाध्यक्ष सुनीता मिंज, केवरा बाई, ममता चौहान, अमिता मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस की ओर से महासचिव सुमित सिंह, अनिरुद्ध गिरी, सोशल मीडिया संयोजक नितेश ठेठवार, महासचिव शिव चौहान, हर्ष भट्ट, अनुभव अग्रवाल, संदीप श्रीवास्तव, राहुल यादव, सजन श्रीवास, पुष्पराज भट्ट, ऋतिक पटनायक सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।