कलेक्टर ने बारिश मौसम में स्कूल, छात्रावास, अस्पताल एवं आंगनबाड़ी का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 जुलाई 2025/कलेक्टर  ने समय सीमा की बैठक में बारिश मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर के सभी अधिकारियों व एसडीएम को स्कूल, काॅलेज, आश्रम, छात्रावास, अस्पताल एवं आंगनबाड़ियों का जब भी फील्ड जाए तो नियमित निरीक्षण कर वहां शिक्षकों, बच्चों की नियमित उपस्थिति हो सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने स्कूलों में जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र का स्कूलवार जानकारी लेकर उसे अभियान चलाकर बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ साथ जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांवों में सतत् निगरानी करने तथा अतिवृष्टि में मकान क्षति या किसी भी प्रकार का नुकसान होने पर प्राकृतिक आपदा जैसे मकान ढहना, दीवार क्षति, सर्प, बिच्छू काटने, आकाशीय बिजली से मौत आदि के प्रकरणों का पटवारी को प्रतिदिन रिपोर्ट अपने तहसीलदार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे प्रकरणों में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी रोशन सचदेव को शेष बचे हितग्राहियों का शिविर लगाकर आयुष्मान एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

भारी बारिश के दौरान अलर्ट मोड

कलेक्टर डाॅ. संजय ने सभी विभागीय अधिकारियों को अतिवृष्टि, बाढ़, आपदा और मौसमी बीमारी को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में बाढ़ आपदा, जल भराव वाले स्थलों का चिन्हांकन कर वहां आवश्यक व्यवस्था करें। सभी सीएमओ अपने नगरीय क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए कन्ट्रोल रूम बनाकर कोई हेल्पलाइन नंबर जारी करें। शहरी क्षेत्रों के रिहायशी इलाकों में पानी भराव की स्थिति पर तत्काल संयुक्त टीम गठित कर समस्या का समाधान किया जाए। नेशनल हाईवे, पीडल्ब्यूडी और नगरपालिका अपने क्षेत्र के सड़क के गडढों का मरम्मत प्राथमिकता से करें। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में डाॅक्टर, नर्स आदि की उपस्थिति के साथ मौसमी बीमारियों की दवाईयां, जांच उपकरण स्टाॅक में हो। महानदी सहित पुल-पुलियों में जल भराव की स्थिति का नियमित आंकलन जल संसाधन विभाग करें।

निर्माण कार्यों में तेजी

कलेक्टर डाॅ. संजय कन्नौजे ने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन गांवों के कार्य पूर्ण हो गए हैं उनका सत्यापन कराकर पंचायतों को सौंपा जाए और जहां-जहां कार्य धीमी है वहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) से संबंधित ठेकेदार फील्ड में उस क्षेत्र के जनपद सीईओ व सरपंचों से मिलकर कार्य में तेजी लाएं। बैठक में कलेक्टर ने जिले के भवन विहीन आंगनबाड़ी के प्रस्ताव बनाकर 03 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास के अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र शुरू करने और पीएम आवास के हितग्राहियों को सतत् संपर्क कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

घरों में साफ पानी का वितरण

बारिश मौसम में डेंगू, मलेरिया, हैजा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने निर्देश दिए कि बरसात में शहर में पानी के दबाव के कारण नाली का पानी सड़क पर आ जाता है। इसलिए नालियों का पहले से लगातार साफ-सफाई रखें ताकि बरसात का पानी स्वतः शहर से दूर चले जाए। कलेक्टर ने पीएचई और सीएमओ को संयुक्त रूप से निर्देशित किए कि, घरो के नल कनेक्शन में दूषित पानी का वितरण नहीं हो इसका ध्यान रखें और टंकी के पानी का क्लोरीनीकरण करें।

ई-आफिस का क्रियान्वयन

कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने सभी विभागों के अधिकारियों को ई-आफिस के कार्यों को गंभीरता से करते हुए ई-आफिस के आईडी से लाॅगिन कर अपने विभागीय कामकाज पत्र, नोटशीट, प्रतिवेदन आदि को ई-आफिस में आॅनलाइन कार्य करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button