डेंगू से बचाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर, स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ा रायगढ़

“डेंगू नियंत्रण अभियान और स्वच्छता सर्वेक्षण”

रायगढ़ आपकी आवाज, छतीसगढ़


रायगढ़, 21 जुलाई 2025 – बरसात के मौसम में संभावित डेंगू संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम और जिला स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त कार्य योजना तैयार की है। निगम सभाकक्ष में हुई बैठक में चिन्हांकित डेंगू प्रभावित वार्डों (वार्ड क्रमांक 7, 12, 13, 17-20) में जनजागरूकता, एंटी लार्वा छिड़काव, और फॉगिंग जैसे उपायों पर जोर दिया गया।

  • कबाड़ी दुकानों, मंदिरों और निर्माण स्थलों पर साफ पानी के ठहराव की जांच की जाएगी।
  • टेमिफास व बीटीआई दवाइयों के उपयोग से मच्छर लार्वा खत्म करने की कार्यवाही की जाएगी।
  • मितानिन, आंगनबाड़ी और सफाईकर्मी घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताएंगे।

डेंगू से लड़ने के लिए लोगों की भागीदारी को सबसे महत्वपूर्ण बताया गया है। निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने फील्ड अमले को निर्देशित किया कि लापरवाही न बरती जाए।


🔹 स्वच्छता सर्वेक्षण 2024: रायगढ़ की गिरती रैंकिंग पर चिंता

स्वास्थ्य बैठक के बाद हुई स्वच्छता विभागीय बैठक में रायगढ़ की स्वच्छता रैंकिंग में 95वें से 56वें स्थान पर गिरावट पर चर्चा हुई।
मुख्य कारण:

  • लोगों द्वारा सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग नहीं देना
  • स्वच्छता दीदियों से दुर्व्यवहार और झगड़े
  • सोर्स सेग्रीगेशन में सहभागिता की कमी

कमिश्नर ने अपील की है कि हर नागरिक सूखा व गीला कचरा अलग-अलग देकर स्वच्छता में अपना योगदान दें, ताकि शहर की रैंकिंग सुधरे।


🔹 प्रस्तावित हेडलाइंस (Headlines):

  1. “डेंगू से बचाव के लिए प्रशासन सतर्क, पर जनता की लापरवाही बनी बाधा”
  2. “रायगढ़ में डेंगू अलर्ट: निगम की बड़ी बैठक, घर-घर जागरूकता अभियान शुरू”
  3. “स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ा रायगढ़, कारण बना कचरे की गलत तरीके से निकासी”
  4. “निगम की दोहरी चुनौती: डेंगू से जंग और स्वच्छता में सुधार”
  5. “डेंगू वार्ड चिन्हित, फॉगिंग और दवा छिड़काव के निर्देश जारी”

🔹 यदि आप चाहें तो मैं इसे इन प्रारूपों में बदल सकता हूँ:

  • प्रेस विज्ञप्ति फॉर्मेट (जिला सूचना कार्यालय/न्यूज़ चैनल को भेजने हेतु)
  • PDF रिपोर्ट फॉर्म (प्रकाशन/ईमेल हेतु)
  • जनजागरूकता के लिए सोशल मीडिया पोस्ट (Facebook, WhatsApp आदि के लिए)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button