थाना सकरी पुलिस ने अमेरी मुख्य मार्ग पर अवरोध उत्पन्न कर जन्मदिन जश्न मनाने वाले 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिलासपुरसकरी -दिनांक 07.08.2025 की रात लगभग 09:30 बजे, उसलापुर स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने कुछ युवकों ने बुलेट मोटरसाइकिल सड़क के बीच खड़ी कर उसके ऊपर केक रखकर जन्मदिन मनाया और वीडियो बनाया। इस दौरान मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को गंभीर असुविधा हुई।

अपराध क्रमांक – 546/2025
धारा – 126(2), 285, 3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही हुई

पुलिस ने शिकायत पर तत्काल अपराध दर्ज कर निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया –
1. रवि चतुर्वेदी पिता मंजु चतुर्वेदी, उम्र 20 वर्ष, निवासी सतनाम नगर, अमेरी थाना सकरी, जिला बिलासपुर
2. ऋतिक सोनी पिता पी.एस. सोनी, उम्र 22 वर्ष, निवासी आनंद नगर, उसलापुर थाना सकरी, जिला बिलासपुर
3. गोविंद रजक पिता जमुना प्रसाद रजक, उम्र 19 वर्ष, निवासी उसलापुर, थाना सकरी, जिला बिलासपुर
4. निखिल पटेल पिता रामा पटेल, उम्र 19 वर्ष, निवासी साई नगर, उसलापुर थाना सकरी, जिला बिलासपुर
5. प्रशांत भारती पिता पंकज भारती, उम्र 19 वर्ष, निवासी साई नगर, उसलापुर थाना सकरी, जिला बिलासपुर
6. ओंकार लहरे पिता महेश लहरे, उम्र 20 वर्ष, निवासी बगीचापारा, अमेरी थाना सकरी, जिला बिलासपुर
7. विक्रांत लहरे पिता कुंवर सिंह लहरे, उम्र 19 वर्ष, निवासी डीहपारा, अमेरी थाना सकरी, जिला बिलासपुर
8. समीर नवरंग पिता भवानी नवरंग, उम्र 25 वर्ष, निवासी आनंद नगर, उसलापुर थाना सकरी, जिला बिलासपुर
9. असकरण दास कुर्रे पिता पंचूराम कुर्रे, उम्र 20 वर्ष, निवासी बगीचापारा, अमेरी थाना सकरी, जिला बिलासपुर
10. विशाल लहरे पिता राजकुमार लहरे, उम्र 20 वर्ष, निवासी बगीचापारा, अमेरी थाना सकरी, जिला बिलासपुर

घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल को ज़ब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 126(2), 285, 3(5) के तहत कार्रवाई करने के साथ ही पृथक रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

🔴बिलासपुर पुलिस चेतावनी देती है कि सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध कर आमजन को परेशान करने वालों पर सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इस प्रकार के तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी🔴

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button