
रायगढ़ में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, यादव समाज ने बुडीमाई के चरणों में अर्पित किया निमंत्रण
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्य तैयारियां शुरू, यादव समाज ने आमंत्रित किए प्रदेश के दिग्गज नेता
राधा-कृष्ण के रूप में नजर आएंगे बच्चे, रायगढ़ में 17 अगस्त को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
यादव समाज की ओर से बुडीमाई को निमंत्रण, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में उमड़ेगा श्रद्धा और भक्ति का सैलाब
रायगढ़:- यादव समाज द्वारा आगामी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नगर की आराध्य देवी बुडीमाई के चरणों में ससम्मान निमंत्रण अर्पित किया गया। इस अवसर पर यादव समाज के अध्यक्ष आशीष यादव, संयोजक अमित यादव एवं महिला अध्यक्ष संगीता यादव के नेतृत्व में यादव समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा की।
समाज ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया,पूर्व मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल ,राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ,रायगढ़ महापौर जीवर्धन चौहान, नगर निगम सभापति डिग्री लाल साहू, , चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव एवं विद्यावती सिदार लैलूंगा विधायक को भी व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया। सभी अतिथियों ने स्नेहपूर्वक आमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की पूजा-अर्चना का आयोजन होगा। इसके अगले दिन 17 अगस्त को दोपहर 2 बजे रामलीला मैदान से भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः रामलीला मैदान पहुंचेगी। शोभायात्रा में यादव समाज के बच्चे राधा-कृष्ण का रूप धारण कर आकर्षण का केंद्र बनेंगे। शोभायात्रा के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहरवासियों को प्रसाद वितरित कर जन्मोत्सव की खुशियां बांटी जाएंगी।