
बेमेतरा: 13 अगस्त 2025/ स्वास्थ्य विभाग जिला बेमेतरा में जिला एच आई वी, एड्स, नियंत्रण कार्यक्रम तहत लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्ययोजना तैयार कर लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिला स्तरीय समीक्षा बैठक जिला चिकित्सालय बेमेतरा के एम सी एच बिल्डिंग मीटिंग हाल में आयोजित किया गया उक्त बैठक छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम संचालक सह परियोजना संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ खेमराज सोनवानी के आदेश पर,सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर के मार्गदर्शन में एवं जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश के अध्यक्षता में बेमेतरा जिला में डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड स्ट्रेटजी फॉर एच आई वी एड्स (DISHA) कार्यक्रम के तहत एच आई वी/एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की वर्तमान स्थिति और कार्ययोजना पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से राज्य कार्यालय स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी डायरेक्टर विक्रांत वर्मा,डॉ दीपक सरकार(टेक्निकल सपोर्ट DISHA,रायपुर) उपस्थित रहे। सर्वप्रथम डॉ दीपक सरकार ने DISHA कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की,पश्चात एच आई वी/एड्स कार्यक्रम की जिला बेमेतरा में प्रगति की समीक्षा की गई, फिर कार्यक्रम तहत
95-95-95 लक्ष्य प्राप्त करने पर चर्चा की गई। ए आर टी से ड्रॉपआउट मरीजों की पहचान कर उन्हें वापस ए आर टी लिंक हेतु योजना बनाई गई। सभी गर्भवती महिलाओं की शतप्रतिशत एच आई वी, सिफलिस जांच अनिवार्य करने पर बल दिया गया। बेमेतरा जिला में वर्तमान में जांच दर को शतप्रतिशत करने पर जोर दिया गया ,
प्रत्येक माह समय पर एफ आई सी टी सी केंद्रों से रिपोर्ट संबंधित आई सी टी सी को अनिवार्य प्रदाय किया जाना जिससे जिला में वर्तमान स्थिति रिपोर्ट अपडेट रहे,
यदि कोई एच आई वी पॉजिटिव गर्भवती महिला पाई जाती है, तो उसकी गोपनीयता बरकरार रखते हुए प्रसव योजना, ए आर टी लिंक, सेवाओं की तुरंत व्यवस्था करना प्राथमिकता देते हुए, बेमेतरा जिला में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान हेतु मैपिंग और स्थानिक जनसंख्या डेटा का विश्लेषण किया जाना, हाई रिस्क समूहों में एच आई वी स्क्रीनिंग को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया,
सभी ए आर टी लिंक मरीजों की वायरल लोड रिपोर्ट समय पर भेजने के निर्देश दिए गए।,जनरल पॉपुलेशन में एच आई वी, एड्स रोकथाम के विभिन्न उपाय पर बल दिया गया, एच आई वी पॉजिटिव माँ से शिशु में संक्रमण पर रोकथाम,कलंक एवं भेदभाव में कमी,जिला जेल बेमेतरा के समस्त विचाराधीन बंदियों को परामर्श के साथ एच आई वी, सिफलिस जांच करने,के साथ बैठक में तय किया गया कि जिले में एच आई वी जांच, उपचार और रिपोर्टिंग को समयबद्ध और लक्ष्य-प्राप्ति हेतु बनाया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारी व स्टाफ अपने स्तर से 95-95-95 लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कार्य करेंगे। साथ ही एच आई वी पीड़ित लोगों को शासन स्तर पर मिलने वाली विशेष सुविधा सामाजिक सुरक्षा,बस पास,आदि पर भी उक्त कार्ययोजना समीक्षा बैठक में जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश के साथ आई सी टी सी,एस टी आई जिला चिकित्सालय बेमेतरा, साजा,बेरला के परामर्शदाता, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट,जीवन रेखा फाउंडेशन (एन जी ओ) के जिला कोऑर्डिनेटर ,कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।