यूट्यूबर एल्विश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर को रविवार सुबह बदमाशों ने निशाना बनाया। सुबह करीब 6 बजे बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मौके से 24 खोखे बरामद किए गए हैं।

फायरिंग के दौरान घर में एल्विश मौजूद नहीं थे। उनकी मां सुषमा यादव और केयरटेकर अंदर ही थे, जिससे उनकी जान बच गई। गोलियां घर की बालकनी, दीवारों, खिड़कियों और दरवाजों पर लगीं। गोलीबारी से घर के शीशे टूट गए और दीवारों पर दर्जनभर से अधिक निशान मिले।

घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि हमलावर प्रोफेशनल शूटर लगते हैं और किसी बड़े गैंग से जुड़े हो सकते हैं।

भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी

सोशल मीडिया पोस्ट में नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया ने फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा कि एल्विश यादव ने बैटिंग एप्स का प्रमोशन कर कई घर बर्बाद किए हैं। यह हमला उसी का नतीजा है। गैंग ने चेतावनी दी—“जो भी सोशल मीडिया पर सट्टे का प्रमोशन करेगा, उसके पास गोली या धमकी कभी भी पहुंच सकती है।”

पुलिस का बयान

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि फायरिंग की वारदात सेक्टर–56 थाना क्षेत्र में हुई। एल्विश यादव मकान के सेकेंड फ्लोर पर रहते हैं, जबकि फायरिंग घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर को टारगेट कर की गई। घटना की जांच क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की टीमें कर रही हैं।

एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने कहा कि घटना के समय पूरा परिवार घर के भीतर था। सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश दिख रहे हैं, जिन्होंने करीब 25–30 राउंड फायरिंग की और फिर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button