
जशपुर/बगीचा 09.09.2025
जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा शिक्षक भर्ती 2019 में चयनित सहायक शिक्षकों का परीक्षा अवधि समाप्ति आदेश के पश्चात सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार साहू, प्रदीप कुमार शर्मा,अजदेव सिंह, साम्मुएल खैस्स, देवेन्द्र कुमार, किरण भगत, मोहन सारथी, सुमन सिंह, संजय खाखा, विशाल सिंह पहाड़िया, परमानन्द राम, देवेन्द्र कुमार कंवर के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन पटेल का आभार प्रकट करते करते हुए सभी सहायक शिक्षकों को वेतन वृद्धि एवं सेवा पुस्तिका संधारित कर एरियर की राशि प्रदान करने की अनुरोध की है।