
रायपुर में छत्तीसगढ़ ए आईजी संजय शर्मा के हाथों मिला सम्मान
जे सी आई रायपुर नोबल ने किया उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान
रायपुर। मानवसेवा ही माधवसेवा के संकल्प के साथ विगत 5 वर्षों से पूरे प्रदेश भर में समाजसेवा के कार्यों से एवं धार्मिक आयोजनों से अपनी अलग पहचान बना चुके रायगढ़ जिला के खरसिया नगर के युवा अंकित अग्रवाल जो कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष है। रायपुर के वृन्दावन हाल में आयोजित जे सी आई नोबल कार्यक्रम में अंकित अग्रवाल को आउटस्टैंडिंग यंग पर्सन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के यातायात ए आईजी संजय शर्मा रहे। आपको बता दे कि करोना महामारी में अंकित एवं उनकी टिम ने हजारों लाखों लोगों तक निस्वार्थ भाव से मदद पहुंचाई थी वहीं वर्तमान में उनकी टिम देश के कोने कोने तक रोजाना स्वास्थ एवं शिक्षा के क्षेत्र में मदद पहुंचा रही है। कुछ दिनों पहले ही हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा रायपुर के पुलिस ग्राउंड में एक इतिहास रचा था जिसमें हजारों की संख्या में हमारे जवान रक्षक एवं पुलिस भाइयों को बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर त्यौहार मनाया था। वही हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा निरंतर ही एम्स हॉस्पिटल मेकाहारा हॉस्पिटल जैसे अनेकों सरकारी अस्पतालों में बड़े बड़े रक्तदान का महाकुंभ किया जाता है जिसमें प्रदेश के मंत्रीगण सहित आलाधिकारी शामिल होते है। वही इनके संस्था की प्रशंसा हर मंत्री नेता सहित अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में करते हुए देखी जाती है। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के अंकित अग्रवाल कहते है कि मानवसेवा ही माधवसेवा है और हमें यह मानव जीवन मिला है इसे हमें दूसरों के लिए भी जीना चाहिए। किसी जरूरतमंद की मदद और किसी उदास चेहरे पर आप खुशी ला सको तो आपका जीवन सफल है। यह एक खाश खूबी कह सकते है हेल्पिंग हैंड्स की जो दिन रात चौबीस घंटे व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों तक निस्वार्थ मदद रोजाना पहुंचाती है। वर्तमान में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक मनोज गोयल, डॉक्टर रमेश अग्रवाल एवं बंटी सोनी है। एवं प्रमुख मार्गदर्शक विधायक डॉक्टर संपत अग्रवाल, सुनील रामदास अग्रवाल, अशोक सियाराम अग्रवाल, संजय एन आर सहित कई गणमान्य है वही महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा बबीता अग्रवाल है। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के भारती मोदी सुनीता पांडे , एकता मलिक , ज्योति अग्रवाल, सी ए पायल जैन,अनामिका मिश्रा, श्रुति श्रीवास्तव, रिद्धि अग्रवाल , कोपल बोथवाल, सेजल खंडेलवाल, सुजाता अग्रवाल, अल्पना शर्मा, अनुराधा अग्रवाल, काजल अग्रवाल,चेष्टा चंद्राकर ,युक्ता अग्रवाल,विन्नी सलूजा, तरुण अग्रवाल, अमित केडिया,उदित अग्रवाल, रजत अग्रवाल, विवेक श्रीवास्तव, रिंकू केडिया, राकेश जैन , मयंक जैन,अंकुर अग्रवाल, अंकित रायपुर , हिमांशु अग्रवाल ,निलेश अग्रवाल, अम्बर अग्रवाल, सुकुमार चटर्जी, जसप्रीत कौर वालिया, कशिश राजपूत , लोकेश गर्ग , सुमित अग्रवाल, पूजा छाबड़ा, नमन अग्रवाल, रितेश छाबड़ा, अनुभव सहित सबने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।