मरीजों को अब सीधी राहत  दवाइयाँ होंगी और सस्ती – अविनाश अग्रवाल

* CCDA ने ऐतिहासिक GST 2.0 सुधार का स्वागत किया
– मरीजों को सीधी राहत अब– दवाइयाँ होंगी और सस्ती –
रायपुर 19 सितम्बर 2025 —
छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (CCDA), जो राज्य भर के 18,000 केमिस्ट और वितरक का प्रतिनिधित्व करता है, दवाओं पर किए गए ऐतिहासिक GST 2.0 सुधार का हार्दिक स्वागत करता है।
*प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के इस निर्णय के अंतर्गत, सामान्य दवाओं पर जीएसटी 12% और 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है, और कैंसर एवं जीवन रक्षक दवाओं को पूर्णतः करमुक्त किया गया है।इस संबंध में
अविनाश अग्रवाल, महासचिव, CCDA, ने कहा: की
“यह निर्णय आम जनता के स्वास्थ्य और जीवन को सुरक्षित बनाने की दिशा में मील का पत्थर है। CCDA पूरी तरह से इसका समर्थन करता है और छत्तीसगढ़ में इसके सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेगा। हमारे केमिस्ट पारदर्शी तरीके से इसका लाभ मरीजों तक पहुँचाएँगे, ‘Patient First and Always’ की अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुए।”
CCDA की प्रमुख पहलें:
• सभी दवा दुकानों पर जागरूकता पोस्टर और सामग्री का वितरण
• दवा कंपनियों, सॉफ्टवेयर विक्रेताओं और राज्य संगठनों के साथ समन्वय
• संक्रमण काल में नई और पुरानी एमआरपी प्रबंधन हेतु मार्गदर्शन ,हमारा संकल्प:
*छत्तीसगढ़ के सभी केमिस्ट नवरात्रि के प्रथम दिन से कम कीमत पर दवाइयाँ उपलब्ध कराएँगे।
*CCDA सरकार के साथ मिलकर इस सुधार को सफलतापूर्वक लागू करने और इसके लाभ सीधे मरीजों तक पहुँचाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button