कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की सभा में शामिल हुए विधायक विद्यावती सिदार सहित युवा जनपद सदस्य अब्राहम टोप्पो


रिपोर्टर सतीश शुक्ला लैलूंगा
लैलूंगा 16 सितंबर को रायगढ़ की सर जमी पर गरजे सचिन पायलट सहित उमेश पटेल लालजीत राठिया विद्यावती सिदार सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेस प्रभारी युवा तुर्क सरदार सचिन पायलट ने मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि यहां जो उमड़ा हुआ सैलाब है इससे यह स्पष्ट है कि आपकी जमीन खिसक चुकी है आने वाले समय में आपका कोई भी षड्यंत्र आपका साथ नहीं देगा बस अब आप अपने जाने की तैयारी करो आज भारत देश का हर युवा बेरोजगार है किसान परेशान है चारों तरफ संकट है
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि अजारक स्थिति में लाकर झोंक दिया देश को नरेंद्र मोदी ने
आज हमारा देश एक विषम परिस्थिति से गुजर रहा है लोकतंत्र की हत्या हो रही है जनमत को चुराया जा रहा है और कुर्सी को हथीयाई जा रही है आज है जो जन सैलाब उमड़ हुआ है इस बात को स्पष्ट कर देता है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की विष्णु देव सरकार पूरी तरह विफल है जनता समय का इंतजार कर रही है आने वाले समय में जनता इनको सबक सिखाने के लिए व्याकुल और तत्पर नजर आ रही है
इसके साथ सभी कांग्रेस के छत्रपो ने सभा को संबोधित करते हुए एक ही बात कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार एक विफ़ल सरकार है विष्णु देव की सरकार एक विफल सरकार है क्योंकि विष्णु देव की सरकार में शराब खोरी बड़ी है और किसानों के हितों की रक्षा नहीं हो रही है हमारा प्रदेश कृषि प्रधान प्रदेश है यहां हमें रासायनिक खाद के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही है किसानों को व्यापारियों से ब्लैक में औने-पौने दामों पर रासायनिक खाद खरीद कर अपने खेत की फसल में डाला जा रहा है जहां का किसान दुखी है वहां का राजतंत्र पूरी तरह फेलवर है यह कटु सत्य है इसे आप सभी को मानना पड़ेगा
लैलूंगा की लोकप्रिय विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है बेशुमार जंगलों की कटाई की जा रही है जिससे हमारे वन्य प्राणी खतरे में आ गए हैं हसदेव जंगल की कटाई हुई मेरे विधानसभा क्षेत्र के मुंडागांव में अवैध आधा ढूंढ पेड़ों की कटाई की गई जिससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है इसकी जिम्मेदार विष्णु देव सरकार है अंत में सभी नेता उमडे हुए जन सैलाब के उत्साह से लवरलेज थे औऱ।सभी ने जनता का आभार प्रकट किया और कहा कि आने वाले समय में आप लोगों का सहयोग और आशीर्वाद चाहिए और एक स्वच्छ और न्याय प्रिय सरकार का इस देश में गठन होगा जिसमें आप लोग कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद एवं सहयोग प्रदान करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button