कलेक्टर ने कई विभागों को दिए दिशानिर्देश ……….

ओपीडी टाइमिंग पर ड्यूटी पर उपस्थित रहें डॉक्टर्स: कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी

धान खरीदी की तैयारियों को लेकर विभागों को दिए दिशा-निर्देश

निर्माण एजेंसीज से कहा निर्माण कार्यों में लाएं तेजी

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, 22 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने समय-सीमा की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि कई बार शिकायतें मिलती हैं कि ओपीडी टाइमिंग में डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं है। यह स्थिति स्वीकार्य नहीं है। जिला अस्पताल से लेकर समस्त शासकीय अस्पताल में सभी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया जाए  ओपीडी के लिए जो समय निर्धारित की गई है उस समय अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध रहें। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज के प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि ट्रांसफार्मर के बॉक्स खुले हुए न रहे। इसके लिए शहर में एक निरीक्षण अभियान चलाकर ऐसे सभी बॉक्स बंद किया जाए। उन्होंने फील्ड पर काम कर रहे विद्युतकर्मियों को भी मरम्मत के पश्चात सतर्कता बरतते हुए बॉक्स को अनिवार्य रूप से बंद करने के निर्देश दिए। शहर के बीच से होकर भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने ट्रैफिक डीएसपी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने धान खरीदी की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने जिले की सीमा पर चेक पोस्ट बेरियर स्थापित करने तथा विभागीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उपार्जन केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन के लंबित आवेदनों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने आवेदनों के लंबित होने के कारणों की जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली। उन्होंने लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान होना चाहिए। फार्मर रजिस्ट्री और डीसीएस सर्वे की प्रगति धीमे होने पर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने तहसीलदारों से कहा कि अपने क्षेत्र में लंबित प्रकरणों का अपडेशन जल्द करवाएं। किसानों के लिए यह प्राथमिकता का कार्य है, इसे पूरी गंभीरता से जल्द पूर्ण किया जाए। हॉस्टल में पढ़ रहे दूसरे जिलों के बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के लिए अन्य जिलों में पत्राचार कर वहां उनके जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर डॉ.प्रियंका वर्मा सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
डेंगू से बचाव के लिए चलाएं विशेष अभियान
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने रायगढ़ नगर निगम के साथ जिले के सभी नगरीय निकायों में डेंगू के साथ जल और मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने पिछले सालों के प्रभावित इलाकों में विशेष रूप से दवा का छिड़काव, संभावित प्रभावित क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगरीय निकायों में वहां के निवासियों और शैक्षणिक संस्थाओं में जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा। सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में इन सभी अभियानों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्यों में लाएं तेजी
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने सभी सीईओ जनपदों से उनके विकासखंड में विभिन्न मदों से चल रहे निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी सीईओ जनपद से कहा कि सभी कार्य जल्द पूर्ण करने हैं, इसके लिए जरूरी है कि नियमित रूप से निर्माण कार्यों की फील्ड मॉनिटरिंग की जाए। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित भवनों के निर्माण की प्रगति के बारे में निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी से जानकारी ली गई। जिन प्रोजेक्ट्स में भूमि का आबंटन पूर्ण हो चुका है उसे तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश उन्होंने दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button