
रायगढ़। जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विरेंद्र कुमार (निवासी — ग्राम बोरीगामा, जिला वैशाली, बिहार) के रूप में हुई है, जो रायगढ़ में एनआर इस्पात प्लांट में फिटर के पद पर कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार, विरेंद्र कुमार रोज की तरह सोमवार सुबह काम पर गया था। रात में काम खत्म कर जब वह देलारी स्थित किराए के घर लौट रहा था, तभी ग्राम गेरवानी-सरायपाली मार्ग पर मां काली प्लांट के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद सड़क किनारे युवक खून से लथपथ अवस्था में पड़ा था, उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डायल-112 टीम मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है तथा फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
खराब सड़क बन रही हादसों की जड़
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गेरवानी-सरायपाली मार्ग की स्थिति लंबे समय से जर्जर है। सड़क पर गहरे गड्ढे और उखड़े हुए हिस्सों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कुछ समय पहले ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर चक्काजाम भी किया था। उस समय प्रशासन ने शीघ्र मरम्मत का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सड़क की मरम्मत करवाने और रात के समय सड़क पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।