
चांपा क्षेत्र से जमीन फर्जीवाड़े का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोसमंदा गांव के पूर्व सरपंच गौतम राठौर और उनकी पत्नी व जनपद सदस्य शारदा राठौर पर दूसरों की जमीन को अपनी बताकर बेचने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, लेकिन आरोपी दंपति फिलहाल फरार हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, राजकुमार शर्मा ने चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी पत्नी रीता शर्मा की हथनेवरा स्थित जमीन को आरोपी गौतम राठौर ने अपनी पत्नी के नाम बताकर ₹30 लाख में बेच दिया। खरीदार को जब पता चला कि जमीन वास्तव में किसी और की है और उस पर कब्जा भी किसी दूसरे व्यक्ति का है, तब पूरा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।
जांच में सामने आया कि राठौर दंपति ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर फर्जी रजिस्ट्री कराई और पूरी रकम हड़प ली। बताया जा रहा है कि गौतम राठौर पर पहले से ही एक अन्य धोखाधड़ी का मामला दर्ज है और वह तब से फरार चल रहा है। अब उसकी पत्नी शारदा राठौर भी पुलिस से बचने के लिए लापता हो गई हैं।
चांपा पुलिस ने आरोपियों की तलाश में गांव में दबिश दी है, साथ ही मोबाइल लोकेशन और नेटवर्क सर्विलांस के जरिए उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
गांव में लोग कह रहे हैं कि “सत्ता और पद के घमंड में राठौर दंपति ने ईमानदारी की सारी सीमाएं पार कर दीं।” अब देखना यह है कि पुलिस इस चालाक जोड़ी को कब तक पकड़ पाती है।