
रायगढ़, 15 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम तथा ट्रैफिक डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में आज अनुविभाग खरसिया क्षेत्र के सेंट जॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल में यातायात टीम ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सुरक्षित यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के कारण और उनकी रोकथाम के उपाय दिखाए गए। रोचक वीडियो क्लिप्स के जरिए बताया गया कि कैसे छोटी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है। बच्चों को सिग्नल, सड़क पार करने के नियम, हेलमेट और सीटबेल्ट की अनिवार्यता जैसे विषयों पर उदाहरण सहित समझाया गया। साथ ही “यातायात संकेतों की भाषा” बच्चों की शैली में समझाई गई जिससे वे सहजता से इसे आत्मसात कर सकें।
बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए सवाल पूछे और यातायात नियमों से जुड़ी जिज्ञासाओं के समाधान पाए। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सुरक्षित यातायात की शपथ दिलाई गई।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल द्वारा जिले के दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों और उनके कारणों की समीक्षा लगातार की जा रही है। इसी के तहत “यातायात की पाठशाला” नाम से विद्यालयों में विशेष सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि बचपन से ही सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता विकसित की जा सके।
कार्यक्रम में यातायात पुलिस रायगढ़ की ओर से एएसआई राजेंद्र पटेल, प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान, आरक्षक विजय सिदार और झसपाल शर्मा द्वारा प्रभावी रूप से क्लास ली गई। पुलिस का यह जनजागरूकता अभियान आगे भी जिले के अन्य विद्यालयों में जारी रहेगा।