
रायपुर । शहर में अवैध प्लॉटिंग का सिलसिला लगातार जारी है। बिना किसी सरकारी अनुमति के आवासीय प्लॉट बेचे जा रहे हैं, और ऑटो नामांतरण का लाभ भी इन लोगों को मिल रहा है।
ताजा मामला रामभांठा क्षेत्र से सामने आया है। यहाँ खाली जमीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर कई लोगों को प्लॉट बेचे जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार, इस कारोबार के पीछे पप्पु नामक व्यक्ति सक्रिय है। अवैध कॉलोनी बनाने का काम बड़े ही साफ-सुथरे ढंग से चलाया जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि कहीं आवंटित जमीनें बेची जा रही हैं, तो कहीं सरकारी जमीनों का दुरुपयोग हो रहा है। स्टाम्प में लिखा-पढ़ी करके प्लॉट बेचे जा रहे हैं और मकान बन जाने के बाद कोई अधिकारी कार्रवाई नहीं करता, जिससे यह खेल आसानी से चल रहा है।
पटवारी या निगम कर्मियों का ध्यान इस ओर नहीं जाने के कारण अवैध प्लॉटिंग का यह कारोबार बेरोकटोक जारी है। वर्तमान में भी रामभांठा क्षेत्र में कई प्लॉट बेचे जा चुके हैं और सिलसिला अभी भी जारी है।












