
रायगढ़। धान खरीदी शुरू होने से पहले ही जिले में अवैध भंडारण का मामला सामने आया है। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उदउदा में मंडी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने एक घर से करीब 1200 बोरी अवैध धान जब्त किया है। यह कार्रवाई 29 अक्टूबर को की गई।
जानकारी के अनुसार, राजस्व और मंडी अधिकारियों को सूचना मिली थी कि ग्राम उदउदा निवासी कपिल यादव ने बड़ी मात्रा में धान का अवैध भंडारण किया है। सूचना के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। जांच में कपिल यादव के घर से 1200 बोरी धान बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया।
मंडी और राजस्व विभाग की टीम ने धान को जब्त कर गांव के उपसरपंच महेंद्र यादव के सुपुर्द किया है। इस कार्रवाई के दौरान धरमजयगढ़ SDM प्रवीण कुमार, तहसीलदार हितेश कुमार साहू सहित मंडी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
खरसिया में भी पकड़ा गया था अवैध धान
इससे पहले 27 अक्टूबर को खरसिया क्षेत्र के बानीपाथर ओवरब्रिज के पास एक ट्रेलर वाहन से लगभग 600 बोरी अवैध धान बरामद किया गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर राजस्व विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन वाहन चालक और साथ मौजूद लोग धान के वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।
लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से स्पष्ट है कि जिले में धान खरीदी शुरू होने से पहले ही अवैध भंडारण और परिवहन पर सख्त निगरानी की जरूरत है।












