
रायपुर। भारत के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन का बीती रात स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आतिथ्यपूर्ण स्वागत किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण सिंह देव सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन आज नवा रायपुर स्थित सेंध झील में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम द्वारा आयोजित एयर शो का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात वे राजनांदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
दौरे के समापन अवसर पर वे नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के समापन समारोह में भाग लेंगे।













