
रायपुर। बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुए भीषण हादसे पर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत वेदनाकारी है और इस घटना में यात्रियों के निधन तथा कई लोगों के घायल होने की खबर से मन व्यथित है।
अग्रवाल ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने रेल प्रशासन को निर्देशित किया कि सभी घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता व मुआवजा प्रदान किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की दुर्घटनाएँ दोबारा न हों, इसके लिए घटना के कारणों की गंभीर जांच आवश्यक है।
सांसद अग्रवाल ने प्रदेशवासियों से अपील की कि इस दुखद समय में एकजुट होकर पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आएँ।













